बिहार सरकार ने फैसला लिया है पटना शहर में डीज़ल से चलने वाले बस को हटा कर ई-बसों (e-Bus) का इस्तेमाल किया जाएगा।
ई बस (e-Bus) यानी कि बिजली से चलने वाला बस प्रदूषण पैदा नहीं करता। इसे पूरी तरह चार्ज कर लेने पर 250 किलोमीटर दूर तक सफ़र किया जा सकता है. पटना शहर में ऐसी 30 बसो का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के अंतर्गत बीएसआरटीसी (BSRTC) को 10 करोड़ की राशी आवंटित की गयी है.
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि, “राज्य सरकार रोड टैक्स में 50% की कटौती करके हरित प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा दे रही है। दिसंबर 2020 तक बिहार में ई-बसें चलने लगेंगी।