
#1. मढ़ौरा संयंत्र किस राज्य में स्थित है, जहाँ से भारतीय रेलवे अफ्रीका को लोकोमोटिव निर्यात करेगा –
भारतीय रेलवे और वेबटेक का एक संयुक्त उद्यम, वेबटेक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड, अफ्रीका को लोकोमोटिव (इंजन) का निर्यात करने के लिए अपने संयंत्र की क्षमता का विस्तार कर रहा है। पहली बार, यह संयंत्र एक वैश्विक ग्राहक को निर्यात के लिए लोकोमोटिव का निर्माण करेगा। यह संयंत्र वैश्विक ग्राहकों को इवोल्यूशन सीरीज ES43ACmi लोकोमोटिव की आपूर्ति करेगा। ES43ACmi एक लोकोमोटिव है जिसमें 4,500 एचपी इवोल्यूशन सीरीज इंजन है, जो उच्च तापमान वाले वातावरण में ईंधन से जुड़ी सर्वश्रेष्ठ दक्षता और प्रदर्शन प्रदान करता है। मढ़ौरा संयंत्र 2025 में इन लोकोमोटिवों का निर्यात शुरू करेगा। बिहार के मढ़ौरा में 70 एकड़ में फैला मढ़ौरा संयंत्र 2018 में स्थापित किया गया था ताकि भारतीय रेलवे के लिए 1,000 अत्याधुनिक लोकोमोटिव का स्वदेशी निर्माण किया जा सके।
#2. कौन सा सैन्य समूह जिंजी किले के यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामांकन से जुड़ा है –
हाल ही में, तमिलनाडु के विल्लुपुरम ज़िले में स्थित जिंजी किले को ‘मराठा सैन्य परिदृश्य’, जिसमें 11 अन्य किले भी शामिल हैं, के भाग के रूप में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची के लिये नामांकित किया गया है। जिंजी किला अपने ऐतिहासिक महत्त्व और तीन पहाड़ियों: राजगिरि, कृष्णगिरि और चंद्रगिरि के ऊपर स्थित रणनीतिक रूप से प्रसिद्ध है। इसे “ईस्ट ऑफ ट्रॉय” भी कहा जाता है, क्योंकि यह प्रायद्वीपीय भारत के सबसे अभेद्य किलों में से एक है।
#3. किस हवाई अड्डे का नाम बदलकर जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज पुणे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कर दिया गया –
महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार, 23 सितंबर को पुणे एयरपोर्ट का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। एयरपोर्ट को अब जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट कहा जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पहले पुणे हवाई अड्डे का नाम बदलने की सिफारिश की थी। सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। संत तुकाराम सत्रहवीं शताब्दी के एक महान संत और कवि थे।
#4. कौन सा देश हाल ही में (सितम्बर 2024 में) अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस में शामिल हुआ है –
हाल ही में भारत आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (IBCA) में शामिल हो गया है जिसे वर्ष 2023 में बड़ी बिल्लियों एवं उनके अधिवासों की रक्षा करने हेतु शुरू किया गया था। यद्यपि भारत ने एक वैश्विक संस्था के रूप में इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA) की शुरुआत की, फिर भी इसे इसके फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर के साथ इसका अनुसमर्थन करना होगा जैसा कि इसने अन्य अंतर्राष्ट्रीय समझौतों एवं संस्थाओं जैसे पेरिस समझौता, जैवविविधता पर कन्वेंशन (CBD) और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के साथ किया है।
#5. AIIB का मुख्यालय कहाँ है –
केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण 24 से 28 सितंबर, 2024 के दौरान उज्बेकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस दौरान वो 25 और 26 सितंबर को एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 9वीं वार्षिक बैठक में भाग लेंगी। एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) एक बहुपक्षीय विकास बैंक है, जिसका उद्देश्य एशिया में सामाजिक-आर्थिक परिणामों को बेहतर बनाना है। इसकी स्थापना ‘AIIB आर्टिकल्स ऑफ एग्रीमेंट’ (25 दिसंबर, 2015 से लागू) नामक एक बहुपक्षीय समझौते के जरिए की गई है। इसके 57 संस्थापक सदस्य थें। इसका हेडक्वार्टर चीन की राजधानी बीजिंग में है और जनवरी 2016 में इसका परिचालन शुरू हुआ।
#6. सितम्बर 2024 में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ कहाँ आयोजित किया गया था –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर की रात को ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ को संबोधित किया। इसका आयोजन संयुक्त राष्ट्र, न्यूयॉर्क में हुआ। इस समिट यानी शिखर सम्मेलन का विषय ‘बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान’ था। ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ में बड़ी संख्या में विश्व भर के नेताओं ने भागीदारी की। इस समिट का मकसद धरती के भविष्य को आने वाले खतरों से बचाना है। समिट में ग्लोबल पीस, सतत विकास, क्लाइमेट चेंज, मानवाधिकार और जेंडर जैसे मुद्दों पर चर्चा हो रही है। 2021 में UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने एक मीटिंग बुलाने की मांग की थी, जिसमें इन चुनौतियों पर चर्चा हो सके। ये समिट 3 साल की देरी से हो रही है।
#7. साल 2025 में IIFA अवॉर्ड्स का आयोजन कहां किया जायेगा –
हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड में से एक इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) का आयोजन अगले साल राजस्थान की राजधानी जयपुर में होगा। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में राजस्थान पर्यटन विभाग और आइफा के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
#8. किसे हाल ही में NCRB का नया निदेशक नियुक्त किया गया है –
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आलोक रंजन को हाल ही में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का प्रमुख नियुक्त किया गया। मध्य प्रदेश कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी रंजन को 30 जून, 2026 तक निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह अपने बैचमेट विवेक गोगिया का स्थान लेंगे। वहीं आईपीएस अमित गर्ग को हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) का प्रमुख नियुक्त किया गया।
#9. हाल ही में खबरों में रही नगर वन योजना किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी है –
शहरी इलाके में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी नगर वन योजना (एनवीवाई) ने हाल ही में 100 नगर वन का 100 दिन का लक्ष्य हासिल किया। योजना में नागरिकों की भागीदारी से शहरी इलाके में वनों को बढ़ावा देने के लिए प्रति हेक्टेयर 4 लाख रुपये की पेशकश की गई।
#10. भारत ने हाल ही में किस देश में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है –
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी घोषणा की कि भारत अमेरिका में दो नए वाणिज्य दूतावास एक बोस्टन में और दूसरा लॉस एंजिल्स में खोलने की घोषणा की है। इन शहरों में भारतीय-अमेरिकी समुदाय की जनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।