
#1. ‘बिहार पोस्टल सर्कल’ ने दुनिया के पहले डाक टिकट ‘‘कॉपर स्टैम्प’’ के 250 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में क्या विशेष कवर जारी किया?
डाक विभाग (बिहार) ने 250 वर्षों की यात्रा का सम्मान करते हुए दुनिया के पहले डाक टिकट ‘‘कॉपर स्टैम्प’’ के जारी होने के उपलक्ष्य में एक विशेष डाक कवर जारी किया। यह तांबे का स्टैम्प मार्च 1774 में पटना (अजीमाबाद) से जारी किया गया था। 31 मार्च, 2024 को पटना जीपीओ में आयोजित प्रदर्शनी में दुर्लभ डाक टिकट और ऐतिहासिक कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया।
#2. बिहार में पहली बार नेशनल हैंडबॉल पुरुष चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया गया?
बिहार में पहली बार 52वीं सीनियर नेशनल पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन बेगूसराय जिले में किया गया। यह आयोजन 31 मार्च से 4 अप्रैल तक हुआ और इसमें 32 टीमों ने भाग लिया। पिछले साल ये मुकाबले अहमदाबाद में हुए थे।
#3. ककोलत महोत्सव का आयोजन किस स्थल पर किया गया और किस विशेष उद्देश्य के लिए इसे मनाया गया ?
ककोलत महोत्सव का आयोजन नवादा नगर भवन में किया गया। बिहार सरकार ने ऐतिहासिक ककोलत जलप्रपात को धरोहर की सूची में शामिल करते हुए प्रत्येक वर्ष महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। इस महोत्सव का उद्देश्य ककोलत जलप्रपात के विकास और इसे विश्व पर्यटन में शामिल करने की पहल को बढ़ावा देना है।
#4. पूर्णिया में बने सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री ने किया?
पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 7.5 करोड़ रुपये की लागत से बने सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का उद्घाटन किया। इस ट्रैक के निर्माण से पूर्णिया और सीमांचल के युवा खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं मिलेंगी और वे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगे।