
👉 कंपाउंड पुरुष U-21 टीम ने जीता पहला जूनियर विश्व खिताब
कौशल दलाल, मिहिर अपार और गणेश मणि रत्नम की भारतीय कंपाउंड पुरुष U-21 टीम ने अपना पहला जूनियर विश्व खिताब जीता।
गोल्ड मेडल मैच में जर्मनी को शूटऑफ में हराकर जीत दर्ज की। मैच 233-233 के स्कोर पर बराबरी पर था।
यह भारत का इस कैटेगरी में पहला जूनियर वर्ल्ड टाइटल है।
👉 कंपाउंड पुरुष U-18 टीम भी बनी विश्व चैंपियन
मोहित डागर, योगेश जोशी और देवांश सिंह की कंपाउंड पुरुष U-18 टीम भी विश्व चैंपियन बनी।
फाइनल में अमेरिका को 224-222 के स्कोर से हराया।