भारत ने पहली बार AFC Women’s Asian Cup के लिए क्वालीफिकेशन हासिल किया

AFC Women's Asian Cup

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने इतिहास रचते हुए AFC Women’s Asian Cup 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। टीम ने थाईलैंड को 2-1 से हराकर ग्रुप बी के अंतिम क्वालीफायर मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। यह मैच थाईलैंड के चिआंग माई के 700वीं वर्षगांठ स्टेडियम में खेला गया।

भारत की ओर से संगिता बासफोर ने दो गोल (ब्रैस) दागे, जिन्होंने टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई और क्वालीफिकेशन सुनिश्चित किया। थाईलैंड की ओर से चाचावन रोधोंग ने एकमात्र गोल किया।

यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए वर्चुअल प्लेऑफ था, क्योंकि दोनों के पास बराबर 9 अंक और +22 गोल अंतर था। ऐसे में जो टीम जीतती, वही ग्रुप में शीर्ष पर पहुंचकर 2026 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करती।

भारत की AFC Women’s Asian Cup  की यात्रा

  • भारत ने 2003 में आखिरी बार प्रत्यक्ष रूप से मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी।

  • 2022 संस्करण में भारत को मेजबान देश होने के कारण स्वतः प्रवेश मिला था, लेकिन टीम में COVID-19 संक्रमण के कारण प्रतियोगिता से हटना पड़ा।
    OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *