जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने यूरेनस के 29वें चंद्रमा की खोज की

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने यूरेनस के 29वें चंद्रमा की खोज की है, जिसका नाम S/2025 U1 रखा गया है।

👉 यह खोज 2 फरवरी 2025 को साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (SwRI) के नेतृत्व वाली एक टीम ने की।

👉 इस नए चंद्रमा का अनुमानित व्यास (diameter) सिर्फ 10 किलोमीटर है।

👉 यह यूरेनस से लगभग 56,000 किलोमीटर की दूरी पर परिक्रमा (orbit) करता है।

👉 SwRI की वैज्ञानिक Maryam El Moutamid ने कहा, “यह एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण खोज है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *