प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कनाडा में आयोजित G-7 Outreach Summit में भाग लिया

G-7

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कनाडा के कनानस्किस में आयोजित जी-7 आउटरीच सम्मेलन(G-7 Outreach Summit) में भाग लिया। यह प्रधानमंत्री मोदी की लगातार छठी उपस्थिति है, जो भारत की वैश्विक मंचों पर सक्रिय भूमिका और बढ़ते सामरिक महत्व को दर्शाती है। इस सम्मेलन में उन्होंने ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, आधारभूत ढांचा तथा निवेश जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाओं में भाग लिया। इन चर्चाओं का उद्देश्य दुनिया में हो रहे तेजी से परिवर्तनों के बीच इन आवश्यक संसाधनों की सस्ती और सार्वभौमिक पहुंच को सुनिश्चित करना है।

प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन में G-7  देशों के राष्ट्राध्यक्षों, अन्य आमंत्रित आउटरीच देशों तथा प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के नेताओं के साथ मिलकर वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। यह सहभागिता न केवल भारत की विदेश नीति को मजबूती देती है, बल्कि छात्रों के लिए यह सीखने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करती है कि किस प्रकार भारत आज वैश्विक मंचों पर नीतिगत चर्चाओं में अहम भूमिका निभा रहा है।

OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *