Google ने हैदराबाद में एशिया-प्रशांत क्षेत्र का पहला सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर शुरू किया

Google

Google ने हैदराबाद में अपने पहले और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के चौथे वैश्विक Google Safety Engineering Centre (GSEC) की शुरुआत की है। इस केंद्र का उद्घाटन तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने किया। यह उद्घाटन गूगल द्वारा दिल्ली में 17 जून को जारी की गई “भारत के एआई-आधारित परिवर्तन के लिए सुरक्षा चार्टर” के बाद हुआ है।

इस सेफ्टी सेंटर का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित रखना, सरकारी और व्यावसायिक बुनियादी ढांचे की सुरक्षा करना और उत्तरदायी एआई (Responsible AI) का विकास करना है। यह केंद्र एक रणनीतिक हब के रूप में कार्य करेगा जो सुरक्षा समाधान विकसित करने पर केंद्रित होगा।

गूगल की प्रवक्ता गौरी जुनेजा ने बताया कि यहां एआई तकनीक, फ्रॉड डिटेक्शन, और यूज़र सेफ्टी पर काम करने वाली विशेष टीमों की तैनाती होगी। यह टीमें साइबर सुरक्षा, एंड-यूज़र सुरक्षा और एआई विकास के उत्तरदायी तरीके को अपनाकर काम करेंगी। सेंटर, जेमिनी नैनो के ज़रिए रीयल-टाइम स्कैम अलर्ट, Google Pay, Search, Gmail जैसी सेवाओं पर धोखाधड़ी की पहचान, और Google Play Protect को मज़बूत करेगा।

 

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि यह केंद्र हुनर विकास, रोज़गार सृजन, और भारत की साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा। यह पहल छात्रों और युवाओं के लिए शिक्षा, तकनीकी जागरूकता, और नवाचार के नए रास्ते खोलेगी।
OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *