श्री राम बहादुर राय को ‘पद्म भूषण (Padma Bhushan)’ से सम्मानित किया गया

Padma Bhushan

वरिष्ठ पत्रकार और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राम बहादुर राय को गृह मंत्रालय के महानिदेशक श्री सतपाल चौहान द्वारा ‘पद्म भूषण(Padma Bhushan)’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत के राष्ट्रपति के हस्ताक्षर और मुहर वाला प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार पदक शामिल करता है। चूंकि श्री राय राष्ट्रपति भवन में आयोजित पद्म पुरस्कार समारोह में उपस्थित नहीं हो सके, इसलिए यह सम्मान उन्हें IGNCA कार्यालय में प्रदान किया गया।

श्री राय वर्तमान में श्री गुरु गोविंद सिंह त्रिशताब्दी विश्वविद्यालय, गुरुग्राम के कुलाधिपति भी हैं और कई संस्थाओं का सक्रिय मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने पत्रकारिता को भारत के बौद्धिक पुनर्निर्माण का माध्यम मानते हुए इस क्षेत्र में 40 वर्षों से अधिक का अनुभव अर्जित किया है। पत्रकार बनने से पहले वे लगभग 15 वर्षों तक छात्र राजनीति और आंदोलनों में सक्रिय रहे।

सम्मान और उपलब्धियाँ:

  • भगवान दास जनजागरण पत्रकारिता पुरस्कार (1990)

  • हिंदी अकादमी, दिल्ली पत्रकारिता पुरस्कार (1994–95)

  • एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान सम्मान (2009)

  • माधवराव सप्रे समाचार संस्थान पुरस्कार (2010)

  • विकल्प संस्था पत्रकारिता पुरस्कार (2010)

  • गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय द्वारा (2013)

  • माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मक सम्मान, छत्तीसगढ़ सरकार (2014)

  • पद्मश्री, भारत सरकार द्वारा (2015)

  • हिंदी रत्न सम्मान (2019)
    OUR APP  DOWNLOAD NOW

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *