Wings to Our Hopes का 23 जून को विमोचन

Wings to Our Hopes – Volume II’

‘‘Wings to Our Hopes – Volume II’’ एक महत्वपूर्ण और सारगर्भित संग्रह है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दूसरे कार्यकाल (अगस्त 2023 – जुलाई 2024) के दौरान दिए गए 51 भाषणों को संकलित किया गया है। यह पुस्तक राष्ट्रपति के दृष्टिकोण, दर्शन, और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर केंद्रित है और समावेशी शासन तथा भारत की राष्ट्रीय आकांक्षाओं के प्रति evolving विमर्श को प्रस्तुत करती है।

इस प्रकाशन को राष्ट्रपति भवन द्वारा संकलित किया गया है और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित किया गया है। पुस्तक का दूसरा खंड हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा और इसका ई-संस्करण भी जारी किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण पुस्तक का विमोचन 23 जून को राष्ट्रपति भवन परिसर में एक समारोह के दौरान रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा। यह संकलन विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं और नीति-निर्माताओं के लिए भारत के समकालीन लोकतांत्रिक मूल्यों और नेतृत्व की झलक पाने का एक शैक्षिक अवसर प्रदान करता है।
OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *