बिहार के खगड़िया (Khagaria) में 50,000 मीट्रिक टन क्षमता वाले अत्याधुनिक साइलो गोदाम का उद्घाटन

Khagaria

बिहार के खगड़िया (Khagaria)  जिले में 23 जून को केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 50,000 मीट्रिक टन क्षमता वाले एक अत्याधुनिक साइलो गोदाम का उद्घाटन किया। यह गोदाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विजन के अनुरूप है, जिसमें आधुनिक भंडारण प्रणाली के माध्यम से कृषि सुधार और खाद्य सुरक्षा को सशक्त बनाना शामिल है।

प्रल्हाद जोशी ने इस अवसर पर कहा कि यह पूरी तरह यंत्रीकृत और स्टील संरचना वाला साइलो न केवल कम जगह में अधिक अनाज संग्रहण को संभव बनाएगा, बल्कि स्टोरेज लॉस को भी कम करेगा। उन्होंने इसे मोदी सरकार की कल्याणकारी नीतियों का हिस्सा बताते हुए इस दिशा में कार्य कर रहे अधिकारियों को बधाई दी।

उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने इस तरह के आधुनिक भंडारण ढांचे की नींव रखी थी और आज इसका परिणाम गुणवत्ता भंडारण, भोजन सुरक्षा, और कृषकों के लाभ के रूप में सामने आ रहा है।

श्री जोशी ने यह भी कहा कि वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में अत्यधिक गरीबी 27% से घटकर मात्र 5% रह गई है, और लगभग 26 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम गरीब कल्याण योजना, पीएम सूर्य घर योजना, और पीएम कुसुम योजना जैसे कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए बताया कि सरकार ने ₹3.8 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में स्थानांतरित किए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) के अंतर्गत अब केवल 48 घंटे में किसानों को भुगतान हो रहा है। बिहार में चल रही कोसी महासेतु जैसी परियोजनाओं और मखाना बोर्ड की स्थापना को भी बिहार के प्रति प्रधानमंत्री के विशेष प्रेम का प्रतीक बताया गया।

इस अवसर पर बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *