
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारत के जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने चेक गणराज्य में आयोजित प्रतिष्ठित ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 प्रतियोगिता में भाला फेंक (Javelin Throw) खिताब जीत लिया है। 27 वर्षीय नीरज ने 85.29 मीटर की सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक (Gold Medal) अपने नाम किया।
दक्षिण अफ्रीका के डौव स्मिट ने 84.12 मीटर की थ्रो के साथ दूसरा स्थान, जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 83.63 मीटर की थ्रो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
यह जीत नीरज चोपड़ा की लगातार दूसरी बड़ी सफलता है, क्योंकि इससे पहले वे पेरिस डायमंड लीग में 90.23 मीटर थ्रो के साथ पहली बार 90 मीटर के आंकड़े को पार कर चुके हैं। यह उपलब्धि उनके करियर का अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन है।
नीरज अब आगामी नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेंगे, जो भारत का पहला वैश्विक भाला फेंक टूर्नामेंट (Global Javelin Throw Tournament) होगा और 5 जुलाई को बेंगलुरु के श्री कांतेरावा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
OUR APP – DOWNLOAD NOW
