
देश में खेल संस्कृति को मजबूत करने और छात्रों की फुटबॉल में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, केंद्र सरकार ने एक कदम उठाते हुए देशभर के स्कूलों में लगभग 10 लाख फुटबॉल वितरित करने की घोषणा की है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता के फोर्ट विलियम स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में फुटबॉल फॉर स्कूल्स (F4S) पहल के तहत फुटबॉल वितरण को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बताया कि अकेले पश्चिम बंगाल में 88,000 से अधिक फुटबॉल वितरित किए जाएंगे, जिससे लगभग 15 से 16 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि एक फुटबॉल भी किसी छोटे स्कूल के बच्चों में खेल के प्रति जुनून और भागीदारी की भावना को जन्म दे सकता है।
F4S कार्यक्रम:-
फीफा की पहल है, जिसका उद्देश्य है कि स्कूली प्रणाली के भीतर फुटबॉल को सुलभ बनाकर इसे जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाया जाए। भारत में यह कार्यक्रम अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के सहयोग से स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग (DOSEL) द्वारा संचालित किया जा रहा है।
फीफा, भारत सहित 129 देशों में स्कूली छात्रों के लिए 9.6 लाख से अधिक फुटबॉल का योगदान दे रहा है।
OUR APP – DOWNLOAD NOW