
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अमेरिका के पेंटागन में अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से मुलाकात कर भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी की रणनीतिक प्रासंगिकता को रेखांकित किया। यह बातचीत QUAD विदेश मंत्रियों की बैठक (QFMM) के परिप्रेक्ष्य में हुई, जो भारत-अमेरिका उच्च स्तरीय संवाद का हिस्सा है।
बैठक के दौरान विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में रक्षा सहयोग को “सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक” करार दिया। अमेरिकी रक्षा सचिव ने भारत के सशस्त्र बलों में अमेरिकी रक्षा प्रणालियों के एकीकरण की सराहना की और औद्योगिक सहयोग व सह-उत्पादन नेटवर्क को और विस्तार देने की प्रतिबद्धता जताई।
यह रणनीतिक सहयोग उस साझा दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसे इस वर्ष फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मिलकर प्रस्तुत किया था। दोनों नेताओं ने 10 वर्षीय रक्षा साझेदारी ढांचे (10 Year Defence Partnership Framework) की योजना की घोषणा की थी, जो रक्षा उत्पादन, तकनीकी एकीकरण, और साझा सुरक्षा हितों पर आधारित है।
भारत की सैन्य सूची में अमेरिकी रक्षा उपकरणों की बढ़ती भूमिका, द्विपक्षीय विश्वास और रणनीतिक एकता का प्रतीक है। यह सहयोग भारत के आत्मनिर्भर रक्षा निर्माण और वैश्विक रक्षा साझेदारी को भी मजबूती देता है।
OUR APP – DOWNLOAD NOW