प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता और छह समझौतों पर हस्ताक्षर

द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन के प्रतिष्ठित रेड हाउस में अपनी समकक्ष कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ व्यापक द्विपक्षीय वार्ता की। यह वार्ता भारत और त्रिनिदाद के बीच बहु-आयामी सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।

इस बैठक के बाद दोनों देशों ने बुनियादी ढांचे, फार्मास्यूटिकल्स, आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन, रक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और कृषि अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने के लिए छह महत्त्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि दोनों देशों ने आर्थिक संबंधों को और अधिक गहरा करने और वैश्विक आतंकवाद के विरुद्ध साझा संघर्ष को मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।

उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत, भारत-कैरिकॉम (CARICOM) संबंधों को सशक्त बनाने और ग्लोबल साउथ की आवाज को वैश्विक मंचों पर मजबूती से रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा के दौरान त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू से भी शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में कैरेबियाई देशों के साथ दीर्घकालिक सहयोग और ग्लोबल साउथ साझेदारी को और आगे बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा की गई।
OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *