
👉 योजना की शुरुआत: प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY) का पोर्टल लाइव हो गया है।
👉 उद्देश्य: इस योजना का लक्ष्य दो साल की अवधि में देश में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों का सृजन करना है। इसका विशेष ध्यान विनिर्माण क्षेत्र (मैन्युफैक्चरिंग) पर है।
👉 लाभ:
* युवाओं के लिए: नए नियुक्त युवाओं को 15,000 रुपये तक का प्रोत्साहन दो किस्तों में मिलेगा।
* नियोक्ताओं के लिए: नए रोजगार के अवसर पैदा करने वाले नियोक्ताओं (कंपनियों) को प्रति नए कर्मचारी 3,000 रुपये प्रति माह तक का प्रोत्साहन दिया जाएगा।
👉 घोषणा: इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से की थी।