
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत और रूस की साझेदारी और मज़बूत हो रही है और नए क्षेत्रों व अवसरों की तलाश कर रही है।
👉 उन्होंने यह बात मॉस्को में आयोजित भारत-रूस बिज़नेस फोरम में कही।
👉 उन्होंने दोनों देशों के व्यवसायों से ज़्यादा व्यापार करने, अधिक निवेश और संयुक्त उद्यमों पर विचार करने और आर्थिक सहयोग के नए क्षेत्रों को खोलने का आग्रह किया।
👉 जयशंकर ने ज़ोर देकर कहा कि COVID-19 महामारी और वैश्विक उथल-पुथल के कारण विश्वसनीय और स्थिर साझेदारों का महत्व और बढ़ गया है।
👉 उन्होंने यह भी बताया कि भारत-यूरेशियन आर्थिक संघ FTA पर चर्चा जारी है, जिसमें प्रमुख क्षेत्रों में संयुक्त उद्यमों, कनेक्टिविटी और व्यापार समझौतों को बढ़ावा देने पर बातचीत हो रही है।