
मुख्य बिंदु:
👉 रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ‘इंडियन रेडियो सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर (Indian Radio Software Architecture) स्टैंडर्ड 1.0’ जारी किया है।
👉 उद्देश्य: भारतीय सशस्त्र बलों के बीच संचार प्रणाली को आधुनिक, सुरक्षित और आपसी रूप से संगत (Interoperable) बनाना।
👉 सहयोग: यह मानक DRDO ने इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (IDS) और त्रि-सेवाओं (सेना, नौसेना और वायुसेना) के सहयोग से तैयार किया है।
👉 जारी करने का स्थान/समय: नई दिल्ली स्थित डीआरडीओ भवन में “नेशनल वर्कशॉप ऑन (Indian Radio Software Architecture)” के दौरान।
👉 तकनीकी आधार: IRSA 1.0 एक व्यापक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर मानक है, जिसे ‘सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो’ (SDR) तकनीक के लिए तैयार किया गया है।
👉 मुख्य विशेषताएँ: इसमें समान इंटरफेस, API, निष्पादन वातावरण और वेवफॉर्म पोर्टेबिलिटी तंत्र शामिल हैं।
👉 महत्व: यह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले विभिन्न एसडीआर प्लेटफार्मों में एकरूपता, आपसी संगतता (Interoperability), प्रमाणन और अनुपालन सुनिश्चित करेगा।
👉 ऐतिहासिक महत्व: IRSA भारत का पहला राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर स्पेसिफिकेशन है जो सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR) के लिए तैयार किया गया है।
👉 विकास यात्रा: IRSA की पहल वर्ष 2021 में शुरू हुई थी और वर्ष 2025 में हाई-लेवल एडवाइजरी कमेटी (HLAC) ने इसके Version 1.0 को मंजूरी दी।
WATCH NOW – AEDO LATEST VIDEO
DOWNLOAD OUR APP – CLICK HERE
READ ALSO – फिजिक्स (PHYSICS) का नोबेल पुरस्कार (NOBEL PRIZE) – 2025