The World Bank has raised India’s economic growth forecast to 6.5% 📈 for the fiscal year 2026

INDIA

मुख्य बिंदु: 

👉 विश्व बैंक ने वित्त वर्ष (FY) 2026 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है। (यह जून के पूर्व अनुमान से अधिक है)।

👉 वृद्धि का कारण (विश्व बैंक के अनुसार): * मजबूत घरेलू माँग (Strong Domestic Demand)। * प्रबल ग्रामीण विकास (Robust Rural Development)। * वस्तु एवं सेवा कर (GST) सुधारों का सकारात्मक प्रभाव।

👉 भारत की स्थिति: विश्व बैंक के नवीनतम अपडेट के अनुसार, भारत मज़बूत उपभोग वृद्धि के बल पर दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा।

👉 दक्षिण एशिया का अनुमान: * विश्व बैंक ने इस वर्ष दक्षिण एशिया में विकास दर 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। * 2026 में इसके 5.8 प्रतिशत तक धीमी हो जाने का अनुमान है (यह अप्रैल के पूर्वानुमान से 0.6% अंक कम है)।

👉 दक्षिण एशिया में जोखिम: विश्व बैंक ने अनिश्चित सामाजिक, राजनीतिक रोष और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों से श्रम बाजार में व्यवधान के कारण दक्षिण एशिया में मंदी का जोखिम बना रहने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *