अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी (IREE-2025)

IREE-2025

👉 उद्घाटन: रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव 15 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे।

👉 कार्यक्रम: यह 16वीं अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी (IREE-2025) है।

👉 आयोजन तिथि: 15 से 17 अक्टूबर, 2025।

👉 स्थान: भारत मंडपम, नई दिल्ली।

👉 आयोजक: भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और रेल मंत्रालय।

👉 प्रतिभागी: चीन और रूस सहित 15 से अधिक देशों के 400 से अधिक प्रदर्शक इसमें भाग लेंगे।

👉 प्रदर्शनी: इसमें 30 हजार से अधिक अत्याधुनिक रेलवे और मेट्रो उत्पादों, नवाचारों और टिकाऊ समाधानों का प्रदर्शन किया जाएगा।

👉 उद्देश्य: यह प्रदर्शनी भारतीय रेलवे को वैश्विक प्रौद्योगिकी दिग्गजों से जोड़ने, भारत की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता को दर्शाने और कुशल रेलवे समाधानों पर सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।

 

WATCH NOW – AEDO LATEST VIDEO 

DOWNLOAD OUR APP – CLICK HERE

READ ALSO – भारत के तीन बंदरगाह हरित हाइड्रोजन केंद्र नामित (National Green Hydrogen Mission)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *