AI आधारित अत्याधुनिक रक्षा प्रणाली (AI based advanced defense system)

advanced defense system

 👉 इटली की डिफेंस कंपनी ‘लियोनार्डो’ ने शहरों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों की सुरक्षा के लिए ‘माइकल एंजेलो डोम’ (Michelangelo Dome) नामक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI based advanced defense system) कवच पेश किया है।

👉 यह प्रणाली अन्य एयर डिफेंस सिस्टम से उन्नत है क्योंकि यह केवल हवाई नहीं, बल्कि ज़मीन, समुद्र, अंतरिक्ष और साइबर डोमेन को एक साथ जोड़कर एक ‘सुरक्षा छतरी’ बनाती है, जिसे इस दशक के अंत तक पूरी तरह सक्रिय करने का लक्ष्य है।

👉 इसमें लगे नेक्स्ट-जेनरेशन सेंसर हाइपरसोनिक मिसाइलों, ड्रोन झुंडों (Drone Swarms) और बड़े पैमाने पर किए गए समन्वित हमलों को भी ट्रैक करके उन्हें नष्ट करने में सक्षम हैं।

WATCH NOW – AEDO LATEST VIDEO 

DOWNLOAD OUR APP – CLICK HERE

READ ALSO – भारत की पहली वैनेडियम फ्लो बैटरी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *