ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में हृदय ऊतक (Cardiac Organoid) विकसित किया

Cardiac Organoid

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने स्टेम कोशिकाओं की मदद से ऐसा हृदय ऊतक (Cardiac Organoid) विकसित किया है जो वयस्क हृदय की मांसपेशियों की तरह कार्य करता है। यह खोज बच्चों में आनुवंशिक हृदय रोगों के इलाज के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।

यह शोध मेलबर्न स्थित QIMR Berghofer और सहयोगी संस्थानों द्वारा किया गया। उन्होंने इन ऊतकों को “Cardiac Organoids” के रूप में विकसित किया, जो मानव स्टेम कोशिकाओं से बनाए गए हैं। इन ऑर्गेनोइड्स को व्यायाम के जैविक संकेतों की नकल करके परिपक्व किया गया ताकि वे असली हृदय मांसपेशियों की तरह कार्य कर सकें।

शोध में पाया गया कि ये ऊतक डेस्मोप्लाकिन कार्डियोमायोपैथी जैसी गंभीर स्थितियों की सटीक नकल कर सकते हैं। खास बात यह रही कि जब इन ऊतकों पर प्रायोगिक BET अवरोधकों का उपयोग किया गया, तो उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। इससे नई दवाओं के विकास की दिशा में नई उम्मीदें जगी हैं।

 

यह अध्ययन प्रतिष्ठित नेचर कार्डियोवैस्कुलर रिसर्च जर्नल में प्रकाशित हुआ है और यह बच्चों में हृदय रोगों के उपचार के परिणामों को बेहतर करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।
OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *