बिहार करेंट अफेयर्स क्विज – अप्रैल 2024

 

#1. आईपीएल 2024 के पहले दो मैचों में मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ी का नाम क्या है?

आईपीएल 2024 के 17वें सीज़न में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मयंक यादव ने अपने पहले दो मैचों में मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण विकेट लिए और अपनी गेंदबाजी की गति से प्रभावित किया।

#2. वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिहार को केंद्र से कितनी कुल वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है?

वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान बिहार को केंद्र से कुल 1.73 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इसमें केंद्रीय करों में हिस्सेदारी, केंद्र प्रायोजित योजनाओं की राशि, और जीएसटी में राज्य की हिस्सेदारी शामिल है।

#3. बीआइटी मेसरा में किस उद्देश्य के लिए साइबर सेफ्टी अगेंस्ट चाइल्ड एब्यूज सेंटर का निर्माण हो रहा है?

बीआइटी मेसरा में साइबर सेफ्टी अगेंस्ट चाइल्ड एब्यूज सेंटर का निर्माण बच्चों में बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस सेंटर के माध्यम से एआई के जरिए तकनीकी सहायता और ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि साइबर अपराधों को बेहतर ढंग से रोका जा सके।

#4. बिहार के 742 स्कूलों में पोषण वाटिका का निर्माण किस उद्देश्य से किया जा रहा है?

पोषण वाटिका का निर्माण बिहार के 742 स्कूलों में बच्चों को बेहतर पौष्टिक आहार प्रदान करने और उनके स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य से किया जा रहा है। इन वाटिकाओं से उपजाए गए साग-सब्जियों और फलों का इस्तेमाल मध्याह्न भोजन में किया जाएगा, जिससे बच्चों में एनीमिया और रतौंधी जैसी बीमारियों में कमी आएगी।

#5. बिहार के आरा से सगे भाई-बहनों का एशियन नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन किस खेल के क्षेत्र में हुआ है?

बिहार के आरा से सगे भाई-बहनों अर्चना कुमारी और अनुपम कुमार का एशियन नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन कुश्ती के क्षेत्र में हुआ है। अर्चना ने 57 किलो वर्ग में और अनुपम ने 86 किलो वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीते हैं।

#6. कुंडलपुर महोत्सव 2024 का आयोजन किस अवसर पर किया गया?

कुंडलपुर महोत्सव 2024 का आयोजन भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर किया गया है। यह महोत्सव कुंडलपुर (नालंदा) में आयोजित होता है और इसमें भगवान महावीर की प्रतिमा पर पंचामृत अभिषेक जैसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है।

#7. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्थापित स्वचालित मौसम स्टेशन किस उद्देश्य को पूरा करेगा?

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में स्थापित स्वचालित मौसम स्टेशन का मुख्य उद्देश्य अनुसंधान को प्रोत्साहित करना और प्राकृतिक आपदाओं के अनुमान में मदद करना है। यह मौसम स्टेशन हर 15 मिनट में वायु तापमान, वर्षा, वायुमंडलीय दाब, हवा की गति और दिशा के आंकड़े प्रदान करेगा, जिससे विद्यार्थियों और अनुसंधानकर्ताओं को मौसम संबंधी डेटा उपलब्ध रहेगा और वे प्राकृतिक आपदाओं के प्रभावों का अध्ययन और अनुमान बेहतर ढंग से कर सकेंगे।

#8. 15 वर्षीय तनिष्का शर्मा ने किस सौंदर्य प्रतियोगिता का खिताब जीता है?

तनिष्का शर्मा ने जयपुर में आयोजित ‘मिस टीन दिवा 2024’ सौंदर्य प्रतियोगिता में ‘मिस टीन अर्थ इंडिया’ का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राउंड्स जैसे ओपनिंग डांस, स्वीमवियर, ईवनिंग गाउन, और टाइटल राउंड के माध्यम से उन्होंने सफलता प्राप्त की। उनकी यह जीत बिहार का नाम विश्वभर में रोशन करती है।

#9. बिहार के किन चार जिलों में अप्रैल 2024 में एशियाई जलपक्षी का सर्वेक्षण किया गया है?

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के जीवन विज्ञान विभाग द्वारा हाल ही में गया, औरंगाबाद, नवादा और आरा जिलों में एशियाई जलपक्षियों का सर्वेक्षण किया गया। इस सर्वेक्षण के अंतर्गत 200 प्रजातियों और 5538 पक्षियों की पहचान की गई। यह सर्वेक्षण वेटलैंड इंटरनेशनल और एशियन वेटलैंड ब्यूरो के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य प्रवासी पक्षियों की आबादी की निगरानी करना है।

#10. बिहार के राहुल कुमार का चयन किस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए किया गया है?

राहुल कुमार का चयन बॉक्सिंग के अंतरराष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए किया गया है। वह भारत की पुरुष यूथ टीम में शामिल हैं और नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। राहुल कुमार 48 किलोग्राम भार वर्ग के समूह में चयनित हुए हैं और उन्हें उज्बेकिस्तान के बॉक्सरों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कैंप में भारत के अलावा उज्बेकिस्तान, नेपाल, भूटान और श्रीलंका के बॉक्सरों को भी प्रशिक्षण मिलेगा।

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *