बिहार करेंट अफेयर्स क्विज – मार्च 2024

 

#1. बिहार के ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 2070 तक कितनी वृद्धि का अनुमान है?

‘क्लाइमेट रेजिलिएंट एंड लो-कार्बन डेवलपमेंट पाथवे’ रिपोर्ट के अनुसार, बिहार का ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन 2070 तक 5.2 गुना बढ़ने का अनुमान है। यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के सहयोग से बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (बीएसपीसीबी) द्वारा तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ऊर्जा क्षेत्र ग्रीनहाउस गैसों का प्रमुख उत्सर्जक रहेगा और राज्य को शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होगी।

#2. बिहार लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष कौन नियुक्त किया गया है?

बिहार सरकार ने परमार रवि मनुभाई को बिहार लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे बिहार कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पूर्ववर्ती अध्यक्ष अतुल प्रसाद का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हुआ था, जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इम्तियाज अहमद करीमी को बीपीएससी के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था। आयोग के अध्यक्ष और सदस्य छह वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक पद पर बने रहते हैं।

#3. स्विस संगठन IQAir द्वारा जारी विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2023 के अनुसार, बेगुसराय को किस श्रेणी में स्थान दिया गया है?

स्विस संगठन IQAir की रिपोर्ट के अनुसार, बेगुसराय को दुनिया के सबसे प्रदूषित महानगरीय क्षेत्र के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बेगुसराय का औसत PM2.5 सांद्रता 118.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है, जो अन्य सभी महानगरीय क्षेत्रों से अधिक है। इस रिपोर्ट में भारत की वायु गुणवत्ता को लेकर चिंताजनक आंकड़े भी प्रस्तुत किए गए हैं, जिसमें भारत वायु प्रदूषण के मामले में विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर है और दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी बनी हुई है।

#4. नाबार्ड ने 2024-25 के लिए बिहार की कितनी ऋण क्षमता का अनुमान लगाया है?

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने 2024-25 के लिए बिहार की ऋण क्षमता का अनुमान 2,43,093 करोड़ रुपये लगाया है। यह अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक के प्राथमिकता क्षेत्र-आधारित दिशानिर्देशों, केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों, और टिकाऊ कृषि और ग्रामीण विकास के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस अनुमान में बिहार के सभी 38 जिलों के लिए ऋण प्रवाह का संकलन शामिल है।

#5. 68वीं जूनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन कहां हुआ?

68वीं जूनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में हुआ। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश ने अपने प्रदर्शन के लिए प्रमुख स्थान प्राप्त किए, जबकि जमशेदपुर के अभिषेक कुमार को सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

#6. बिहार में तेल और गैस की व्यावसायिक खोज के लिए कौन सा संगठन योजना बना रहा है?

तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने बिहार में तेल और गैस की खोज के लिए योजना बनाई है। समस्तीपुर में 300 वर्ग किमी क्षेत्र में 3डी भूकंपीय डेटा प्राप्त किया गया है और 2024 में एक खोजपूर्ण कुआं खोदने की योजना है।

#7. सब-जूनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में केशर राज ने किस इवेंट में कांस्य पदक जीता?

केशर राज ने सब-जूनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में फॉयल इवेंट में कांस्य पदक जीता। वह इस स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करके नॉक आउट के टॉप 64 में पहुंचे, लेकिन सेमी फाइनल में हार गए। पहला उन्होंने 2022 में अंडर-12 आयुवर्ग में प्राप्त किया था।

#8. न्यूयॉर्क में ‘बिहार दिवस’ पर किस भारतीय-अमेरिकी को सम्मानित किया गया?

न्यूयॉर्क में ‘बिहार दिवस’ के अवसर पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के चार प्रमुख सदस्यों को उनके योगदान और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इनमें होल्टेक इंटरनेशनल के संस्थापक और सीईओ डॉ. क्रिस सिंह, विप्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी अमित चौधरी, पीआरएएन मेडिकल ग्रुप के संस्थापक डॉ. दिनेश रंजन और न्यूट्रीवेट फार्मकेयर के निदेशक अभिनव अतुल शामिल हैं।

#9. 23वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप 2024 में मोहम्मद शम्स आलम ने किस स्पर्धा में गोल्ड जीता?

मोहम्मद शम्स आलम शेख ने 23वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप 2024 में 200 मीटर की एसएम 5 व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीता। इस प्रतियोगिता में उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया। इसके अलावा, उन्होंने 100 मीटर बटरफ्लाई एस5 में सिल्वर और 50 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक भी जीते।

#10. नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता 2024 में बिहार ने कितने कुल पदक जीते?

नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता 2024 में बिहार ने कुल पांच पदक जीते। इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 मार्च को नोएडा दिल्ली में किया गया था। बिहार की महिला पहलवान प्रीति कुमारी ने 55 किलोग्राम वजन में कांस्य पदक प्राप्त किया।

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *