करेंट अफेयर्स क्विज – अगस्त 2024

current affairs august 2024
 

#1. ICC महिला T20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का कप्तान कौन है –

स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर संयुक्त अरब अमीरात में आगामी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल की कप्तान होंगी। टीम की उपकप्तानी स्मृति मंधाना करेंगी। अन्य खिलाड़ियों में शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, विकेट कीपर रिचा घोष, पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालान हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव और साजना सजीवन शामिल हैं। विकेट कीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया और ऑलराउंडर स्पिन गेंदबाज श्रेयांका पाटिल को भी टीम में शामिल किया गया है। इस स्पर्धा का नौवां संस्करण दुबई और शारजाह में 3 से 20 अक्‍टूबर तक खेला जाएगा।

#2. राष्ट्रीय कार्य बल (एनटीएफ) की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की –

देश में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित नेशनल टास्क फोर्स (NTF) की पहली बैठक मंगलवार (27, अगस्त) को आयोजित की गई। कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह सचिव और स्वास्थ्य सचिव समेत सभी सदस्य मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एनटीएफ सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और सदस्यों ने अपने सुझाव भी रखे। एनटीएफ के सदस्यों ने बैठक में बताया कि विभिन्न हितधारकों ने उनसे सीधे संपर्क किया है और व्यक्तिगत रूप से लगभग 300 से 400 सुझाव प्राप्त हुए हैं। इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुझावों के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल बनाया है। इसका लिंक मंत्रालय के वेबसाइट पर “एनटीएफ के लिए सुझाव” शीर्षक के तहत उपलब्ध है।

#3. मुथमिज मुरुगन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2024 कहाँ आयोजित किया गया था –

हाल ही में तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में पलानी में मुतमिज़ मुरुगन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ, जो तमिल संस्कृति और आध्यात्मिकता को परिलक्षित करता है। इसमें समग्र विश्व से एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। सम्मेलन आयोजन के उद्देश्यों में मुरुगन उपासना के मूल सिद्धांतों का प्रसार करना, उनके दार्शनिक सिद्धांतों को प्राप्य बनाना, विश्व में व्याप्त सभी श्रद्धालुओं को एकजुट करना एवं पुराणों व तिरुमुरै की शिक्षाओं का प्रचार करना शामिल है। भगवान मुरुगन, जिन्हें कार्तिकेय, स्कंद या सुब्रह्मण्य के नाम से भी जाना जाता है, एक हिंदू देवता हैं। वह भगवान शिव और देवी पार्वती की संतान हैं, जिन्हें षट्मुखी और मोर को सवारी के रूप में धारण किये दर्शाया जाता है।

#4. हाल ही में (अगस्त 2024 में) में ICC अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया –

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह निर्विरोध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले अध्यक्ष चुने गए हैं। वह एक दिसंबर 2024 से आईसीसी अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। फिलहाल ग्रेग बार्कले वर्तमान आईसीसी अध्यक्ष हैं, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होगा। इस तरह 35 वर्षीय जय शाह सबसे कम उम्र के आईसीसी अध्यक्ष बन जाएंगे। जय शाह पांचवें भारतीय हैं, जो आईसीसी अध्यक्ष बने हैं। शाह से पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन. श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी का नेतृत्व कर चुके हैं।

#5. भारत के पहले नागरिक अंतरिक्ष पर्यटक कौन हैं –

भारत के पहले नागरिक अंतरिक्ष पर्यटक गोपीचंद थोटाकुरा का 26 अगस्त, 2024 को दिल्ली में उनके लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। थोटाकुरा ने अमेज़ॅन के जेफ बेजोस द्वारा स्थापित ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड-25 (एनएस-25) मिशन में शामिल होकर इतिहास रच दिया, राकेश शर्मा के 1984 के मिशन के बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय नागरिक बन गए।

#6. तेगबीर सिंह किस पर्वत की चोटी पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बने हैं –

पंजाब के रोपड़ के 5 वर्षीय तेगबीर सिंह ने माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने का नया रिकॉर्ड बनाया है। पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) गौरव यादव ने 26 अगस्त को सोशल मीडिया पर जानकारी दी। माउंट किलिमंजारो अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है। यह तंजानिया में 19,340 फीट (5,895 मीटर) से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित है।

#7. यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा है –

25 अगस्त को महाराष्ट्र सरकार कैबिनेट बैठक हुई। इसमें सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रदेश में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लागू करने की मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र UPS लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना। 24 अगस्त को केंद्र सरकार ने न्यू पेंशन स्कीम (NPS) में सुधार कर UPS लागू करने की घोषणा की। यूनिफाइड पेंशन स्कीम को 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा। UPS पूरी तरह कॉन्ट्रिब्यूटरी फंडेड स्कीम है, जिसमें कर्मचारियों को NPS की तरह बेसिक सैलरी+DA का 10% कॉन्ट्रिब्यूट करना पड़ेगा।

#8. हाल ही में (अगस्त 2024 में) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लद्दाख में कितने नए जिलों के गठन को मंजूरी दी है –

गृह मंत्रालय ने संघशासित प्रदेश में 5 नए ज़िलों के गठन को मंज़ूरी दे दी है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में इस ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि इस निर्णय से 5 नए ज़िलो – ज़ंस्कार, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग – में प्रशासन के सुदृढ़ होने से स्थानीय लोगों को उनके द्वार पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इन पांच जिलों के गठन के बाद अब लद्दाख में, लेह और कारगिल को मिलाकर, कुल सात जिले हो जायेंगे।

#9. कौन सी कंपनी हाल ही में (अगस्त 2024 में) 2024 में यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल करने वाली 5वीं भारतीय स्टार्टअप बन गई है –

बेंगलुरु (कर्नाटक) स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने भारत के बुनियादी ढांचे पर केंद्रित सॉवरेन वेल्थ फंड (एसडब्ल्यूएफ), राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) से नए दौर के वित्तपोषण में 600 करोड़ रुपये (यूएसडी 71 मिलियन) जुटाने के बाद यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर लिया है।

#10. हाल ही में (अगस्त 2024 में) किस राज्य में दो साल के बच्चे में वैक्सीन-व्युत्पन्न पोलियो का मामला सामने आया –

हाल ही में मेघालय में एक बच्चे में वैक्सीन डिराइव्ड पोलियो अर्थात् वैक्सीन-व्युत्पन्न पोलियो (VDP) की पहचान की गई। VDP तब होता है जब ओरल पोलियो वैक्सीन (OPV) में प्रयुक्त पोलियोवायरस का कमज़ोर (क्षीण) उपभेद उत्परिवर्तित हो जाता है और पक्षाघात उत्पन्न करने की क्षमता पुनः प्राप्त कर लेता है। VDP आमतौर पर कम टीकाकरण/वैक्सीनेशन कवरेज़, गैर-स्वच्छता वाले क्षेत्रों में या प्रतिरक्षाविहीन व्यक्तियों में होता है।

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *