
#1. ग्लोबल वाटर टेक समिट – 2024 में ‘वाटर डिपार्टमेंट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार किसे मिला –
केन्द्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) को नई दिल्ली में ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट फाउंडेशन (जीईईएफ) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित ग्लोबल वाटर टेक समिट-2024 में ‘वाटर डिपार्टमेंट ऑफ द ईयर’ श्रेणी के तहत जीईईएफ ग्लोबल वाटरटेक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
#2. आइडियाज4लाइफ पोर्टल का उद्देश्य क्या है –
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री कीर्तिवर्धन सिंह की उपस्थिति में उत्पादों और सेवाओं से संबंधित विचारों को आमंत्रित करने के लिए आइडियाज4लाइफ शुरू किया, जो पर्यावरण-अनुकूल जीवन शैली से संबंधित व्यवहार परिवर्तन को प्रेरित करते हैं।
#3. पहला विज्ञान प्रौद्योगिकी पहल सम्मेलन (एसटीआई कॉन्क्लेव) किस स्थान पर आयोजित किया गया –
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के तत्वावधान में दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार केंद्र (इंटरनेशनल साइंस टेक्नोलॉजी इनिशिएटिव सेंटर- आईएसटी आईसी), वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआई, नई दिल्ली ) के घटकों, पारंपरिक ज्ञान डिजिटल लाइब्रेरी एकक (सी एसआईआर –टीकेडीएल यूनिट) तथा सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (सीएसआईआर-आईआईसीटी), हैदराबाद के साथ मिलकर भारत 29-31 जुलाई 2024 से नई दिल्ली, में “स्थायी आजीविका के लिए पारंपरिक ज्ञान” पर पहला विज्ञान प्रौद्योगिकी पहल सम्मेलन (एसटीआई कॉन्क्लेव) का आयोजन किया जा रहा है।
#4. किस संगठन ने हाल ही में (जुलाई 2024 में) एशिया का पहला कम कार्बन वाला ग्रीन जिंक इकोजेन लॉन्च किया है –
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) ने एशिया का पहला लो-कार्बन ग्रीन जिंक ब्रांड ‘इकोजेन’ लॉन्च किया है। इसे लाइफ़ साइकिल असेसमेंट (LCA) के ज़रिए वैश्विक स्थिरता परामर्श फर्म द्वारा प्रमाणित किया गया है।
#5. हाल ही में (जुलाई 2024 में) जारी संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की रिपोर्ट “विश्व में खाद्य सुरक्षा और पोषण की स्थिति (SOFI) 2024” के अनुसार, 2023 में लगभग __________ लोगों को भूख का सामना करना पड़ेगा।
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की नवीनतम रिपोर्ट “विश्व में खाद्य सुरक्षा और पोषण की स्थिति (एसओएफआई) 2024: भूख, खाद्य असुरक्षा और सभी रूपों में कुपोषण को समाप्त करने के लिए वित्तपोषण” के अनुसार, 2023 में लगभग 733 मिलियन लोगों को भूख का सामना करना पड़ा, जो वैश्विक स्तर पर 11 में से 1 व्यक्ति (लगभग 9%) और अफ्रीका में 5 में से 1 के बराबर है।
#6. 9वां महिला एशिया क्रिकेट कप का खिताब किस देश ने जीता है –
श्रीलंका ने इतिहास रचते हुए विमेंस एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है। टीम ने फाइनल में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 61 और हर्षिता समरविक्रमा ने 69 रन बनाए। दोनों ने 87 रन की पार्टनरशिप भी की थी। 2004 में शुरू हुए विमेंस एशिया में श्रीलंका पहली बार चैंपियन बना, टीम इससे पहले 5 बार रनर-अप रही थी। वहीं, भारत ने दूसरी बार ही विमेंस एशिया कप का फाइनल गंवाया। टीम को इससे पहले 2018 में बांग्लादेश ने हराया था। भारत ने 9 में से 7 बार विमेंस एशिया कप जीता है।
#7. पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता –
पेरिस ओलिंपिक के दूसरे दिन भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। मनु भाकर निशानेबाजी में भारत को पदक दिलाने वाली पहली महिला खिलाडी बन गई हैं। उन्होंने दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दो सौ 21 दशमलव सात अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। निशानेबाजी में भारत को 12 साल बाद पदक मिला है। इस इवेंट में कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड जीता। उन्होंने 243.2 पॉइंट स्कोर करके ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया। कोरिया की ही किम येजी ने सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 241.3 पॉइंट बनाए।
#8. पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति के लिए कौन सा हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है –
सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 1933 जारी किया है, जिसमें नशा मुक्ति से जुड़े हुए परामर्श हासिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा इस नंबर पर नशे से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी साझा की जा सकती है। यह जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
#9. भारत सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे 7 पीएम मित्र पार्कों का उद्देश्य क्या है –
सरकार ने 4,445 करोड़ रूपये के परिव्यय के 2027-28 तक सात वर्षों की अवधि के लिए साथ प्लग एंड प्ले सुविधा सहित विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ ग्रीनफील्ड/ब्राउनफील्ड साइटों (विरुद्धनगर तमिलनाडु में एक ग्रीनफील्ड परियोजना सहित) में 7 (सात) पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन और अपैरल (पीएम मित्रा) पार्क की स्थापना को मंजूरी दे दी है । यह परिकल्पना की गई है कि पूरा होने पर प्रत्येक पार्क 1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करेगा।
#10. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को ‘ग्लोबल वाटर टेक अवार्ड 2024’ से किस संगठन ने सम्मानित किया –
दिल्ली मेट्रो रेल निगम- डीएमआरसी को उसकी पर्यावरणीय पहलों के लिए ‘संगठन श्रेणी’ में प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल वॉटर टेक अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार डीएमआरसी को दिल्ली शहर में जल संरक्षण और जल संसाधनों के उचित उपयोग में उसके अथक प्रयासों के लिए ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट फाउंडेशन- जीईईएफ की तरफ से दिया गया है।