
मुख्य बिंदु : (first commercial electric truck)
👉 उद्घाटनकर्ता (Launch by): नितिन गडकरी (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री)
👉 उद्घाटन स्थल (Location):
- गुजरान गाँव, गन्नौर, सोनीपत (हरियाणा)
👉 लॉन्च की गई सुविधा (Facility Launched):
- देश का पहला वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग स्टेशन
👉 कंपनी का नाम:
- दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड
👉 मंत्री के मुख्य वक्तव्य:
- उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत विमानन ईंधन उत्पादन में नंबर एक होगा।
- उन्होंने किसानों से पराली जलाने के बजाय उसका उपयोग ईंधन उत्पादन में करने का आग्रह किया।
- उन्होंने कहा कि किसान अब ईंधन प्रदाता (Fuel Provider) होंगे।
- बायो-बिटुमेन (Bio-Bitumen) बनाने में देश में 50 लाख टन पराली का उपयोग किया जा रहा है।
- महाराष्ट्र, नागपुर और जबलपुर में पराली से सड़कें बनाई जा रही हैं।
WATCH NOW – AEDO LATEST VIDEO
DOWNLOAD OUR APP – CLICK HERE
READ ALSO – फिजिक्स (PHYSICS) का नोबेल पुरस्कार (NOBEL PRIZE) – 2025