FM निर्मला सीतारमण ने रियो डी जेनेरियो में BRICS वित्त मंत्रियों के साथ रणनीतियाँ और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया

BRICS

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्राज़ील के रियो डी जेनेरो में आयोजित BRICS वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक के अवसर पर विभिन्न देशों के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय सहयोग, आर्थिक रणनीतियाँ और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस चर्चा में भारत की वैश्विक भागीदारी, दक्षिण-दक्षिण सहयोग, जलवायु वित्त और वैश्विक मंचों पर सक्रिय भूमिका को प्रमुखता दी गई।

रूस, चीन और ब्राज़ील से महत्वपूर्ण बैठकें

  • रूस के वित्त मंत्री अंतोन सिलुआनोव से मुलाकात में उन्होंने वित्तीय क्षेत्र में सहयोग और न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) से संबंधित मामलों पर चर्चा की।
  • चीन के वित्त मंत्री लैन फो’आन के साथ बातचीत में उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भारत और चीन, दो सबसे बड़े और तेजी से बढ़ते वैश्विक आर्थिक तंत्र, समावेशी वैश्विक विकास और नवाचार को मिलकर आगे बढ़ा सकते हैं।
  • ब्राज़ील के वित्त मंत्री फर्नांडो हद्दाद से चर्चा में ग्लोबल साउथ की आवाज, COP30, जलवायु वित्त तथा संयुक्त राष्ट्र, G20, WTO और BRICS जैसे मंचों पर सहभागिता को लेकर सहमति बनी।

सीतारमण ने ब्राज़ील की ब्रिक्स अध्यक्षता की सराहना करते हुए कहा कि वह बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था की दिशा में समर्पित प्रयासों और BRICS विस्तार के लिए ब्राज़ील की पहल का समर्थन करती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत जनवरी 2026 में ब्रिक्स अध्यक्षता ग्रहण करेगा और परिणाम-उन्मुख सहयोग को आगे बढ़ाएगा

OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *