
भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कर्नाटक के शिवमोगा जिले में देश के दूसरे सबसे लंबे केबल-स्टेड पुल — सिगंडूर पुल (Sigandur bridge) का उद्घाटन किया। यह 2.44 किलोमीटर लंबा और 16 मीटर चौड़ा भव्य पुल सागर और मारकुटिका के बीच बनाया गया है, जिसकी कुल लागत 470 करोड़ रुपये से अधिक है। इस पुल के निर्माण से अब प्रसिद्ध सिगंडूर चौदेश्वरी मंदिर (Sigandur Chowdeshwari Temple) तक पहुंचना अधिक सुगम और तेज़ हो जाएगा, जिससे क्षेत्र में पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।
यह पुल एक्सट्राडोज़्ड बैलेंस्ड कैंटिलीवर तकनीक से तैयार किया गया है और इसे इंजीनियरिंग की दृष्टि से एक अत्याधुनिक संरचना माना जा रहा है। यह गुजरात के द्वारका पुल के बाद भारत का दूसरा सबसे लंबा केबल-स्टेड पुल है। ऐसे बुनियादी ढांचे के निर्माण से न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर होती है, बल्कि यह छात्रों के लिए यह भी एक शिक्षण उदाहरण है कि किस तरह विज्ञान, तकनीक और नवाचार का उपयोग कर देश को आगे बढ़ाया जा सकता है।
OUR APP – DOWNLOAD NOW