भारतीय एनीमेशन फिल्म ‘देसी ऊन(Desi Oon)’ ने फ्रांस के प्रतिष्ठित एनीसी एनिमेशन फेस्टिवल 2025 में जूरी पुरस्कार प्राप्त किया

Desi Oon

भारतीय एनीमेशन उद्योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाते हुए, फिल्म निर्माता सुरेश एरियत की एनीमेशन फिल्म ‘देसी ऊन (Desi Oon)’ ने फ्रांस के प्रतिष्ठित Annecy International Animation Festival 2025 में Best Commissioned Film के लिए जूरी अवॉर्ड जीता है। यह उपलब्धि भारतीय एनीमेशन को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक ले गई है।

इससे पहले, ‘देसी ऊन (Desi Oon)’ को World Audio, Video and Entertainment Summit – WAVES 2025 में Best Film का खिताब भी मिल चुका है, जो कि मुंबई में आयोजित हुआ था। WAVES भारत का अग्रणी एनीमेशन और डिज़ाइन प्लेटफॉर्म है जो Create in India Challenge के अंतर्गत रचनात्मक प्रतिभाओं को सम्मानित करता है।

इस फिल्म को अब Cannes Lions 2025 के Film Craft Lions श्रेणी में भी शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो भारत के एनीमेशन क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

आकाशवाणी से बातचीत में निर्देशक सुरेश एरियत ने कहा कि WAVES 2025 में मिली जीत ने Create in India Challenge की पूरी सोच को प्रेरणा दी है। यह चैलेंज सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था और इसका उद्देश्य भारतीय रचनात्मक प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर लाना है।

 

‘देसी ऊन (Desi Oon) ‘ की इस अभूतपूर्व सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारतीय एनीमेशन उद्योग भी अब विश्व स्तरीय मंचों पर अपनी पहचान बना रहा है और युवाओं को रचनात्मक क्षेत्रों में करियर बनाने की प्रेरणा देता है।

OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *