भारत की पहली समुद्री NBFC ‘सागरमाला वित्त निगम लिमिटेड’ का उद्घाटन

NBFC

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज भारत की समुद्री अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से देश की पहली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC)सागरमाला वित्त निगम लिमिटेड (SMFCL) — का उद्घाटन किया। यह कदम समुद्री अमृत काल विजन 2047 की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।

मंत्री ने बताया कि SMFCL का उद्देश्य बंदरगाहों, MSME, स्टार्टअप और अन्य संस्थानों को क्षेत्र-विशेष वित्तीय समाधान उपलब्ध कराकर समुद्री क्षेत्र में मौजूद वित्तपोषण अंतराल को भरना है। यह भारत को एक वैश्विक समुद्री शक्ति के रूप में उभारने में मदद करेगा।

इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने ‘सागर सेतु मंच’ का शुभारंभ किया, जिससे ऑपरेशनल दक्षता और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बंदरगाह शुल्क में मानकीकरण लाने के लिए एक स्केल ऑफ रेट्स टेम्पलेट भी जारी किया।

इसके साथ ही, उन्होंने ‘गेटवे टू ग्रीन रिपोर्ट’ का अनावरण किया, जो बंदरगाहों को ग्रीन हाइड्रोजन हब में बदलने की योजना और रोडमैप प्रस्तुत करती है।

 

कार्यक्रम में, मंत्रालय और सी-डैक के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए गए, जिसका उद्देश्य समुद्री क्षेत्र में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देना है।
OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *