भारत का पहला अंडरवॉटर म्यूज़ियम (Underwater Museum) और कृत्रिम कोरल रीफ महाराष्ट्र में विकसित होगा

Underwater Museum

भारत का पहला अंडरवॉटर म्यूज़ियम (Underwater Museum) और कृत्रिम कोरल रीफ महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के वेंगुर्ला स्थित निवती रॉक्स के पास विकसित किया जाएगा। यह म्यूज़ियम सेवा-मुक्त युद्धपोत INS गुलदार के चारों ओर बनाया जाएगा। इस परियोजना का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वर्चुअली किया।

केंद्रीय सरकार के सहयोग से संचालित यह पहल समुद्री संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अभिनव कदम है। इसमें स्कूबा डाइविंग और भविष्य में पनडुब्बी टूर जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी। इस परियोजना के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा 46.91 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

 

1,120 टन वजनी INS Guldar को जनवरी 2024 में डिकमीशन किया गया था। इसके बाद इसे केंद्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम को सौंप दिया गया है, ताकि इसे एक जलमग्न संग्रहालय में बदला जा सके। जहाज की पर्यावरणीय सफाई पूरी हो चुकी है और अब इसे समुद्र में निर्धारित स्थान पर डुबोकर कोरल रीफ निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *