
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से पहली बार एक रॉकेट प्रक्षेपण का सफल परीक्षण कर राज्य को अंतरिक्ष अनुसंधान की दिशा में एक नई पहचान दी है। यह न केवल राज्य के लिए बल्कि पूरे देश के लिए वैज्ञानिक शिक्षा और नवाचार को प्रोत्साहित करने वाला ऐतिहासिक क्षण है।
रॉकेट को शाम 5:14 बजे और 33 सेकंड पर लॉन्च किया गया, जो 1.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचा। वहां से एक छोटा सैटेलाइट पेलोड अलग होकर नीचे गिरा और 5 मीटर की ऊंचाई पर आते ही उसका पैराशूट सक्रिय हो गया, जिससे वह 400 मीटर दूर जमीन पर सुरक्षित उतर गया। साथ ही, 15 किलो वजनी रॉकेट भी सुरक्षित वापस लौट आया।
यह परीक्षण अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाले एक बड़े आयोजन की प्रस्तावना है, जिसमें लगभग 900 युवाओं द्वारा निर्मित उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जाएगा। यह परियोजना शिक्षा, रिसर्च और स्टूडेंट इनोवेशन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
OUR APP – DOWNLOAD NOW