
ऑपरेशन का नाम था: ऑपरेशन विजय (Operation Vijay)।
युद्ध मई–जुलाई 1999 के बीच जम्मू-कश्मीर के कारगिल सेक्टर में लड़ा गया था।
इस युद्ध में लगभग 527 भारतीय सैनिक शहीद हुए और 1300+ घायल हुए।
कारगिल युद्ध (kargil war) में पाकिस्तान की सेना ने घुसपैठियों के रूप में LOC पार कर कब्जा करने की कोशिश की थी।
प्रमुख युद्धस्थल: टोलोलिंग, टाइगर हिल, द्रास, बटालिक आदि।
भारत ने 27 जुलाई 1999 तक सभी पोस्ट्स को पुनः अपने नियंत्रण में ले लिया।
कैप्टन विक्रम बत्रा, ग्रेनेडियर योगेंद्र यादव, लेफ्टिनेंट मनोज पांडे जैसे वीरों को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।
हर साल द्रास युद्ध स्मारक (Dras War Memorial, लद्दाख) पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाता है।
@bpscrightwayofficial
OUR APP – DOWNLOAD NOW