
भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर. प्रग्गनानंदा ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए UzChess Cup Masters 2025 का खिताब जीत लिया है। ताशकंद में खेले गए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शुक्रवार, 27 जून को उन्होंने अंतिम राउंड में शानदार जीत दर्ज कर अपने करियर की सबसे ऊँची लाइव रेटिंग 2778.3 प्राप्त की, जिससे वह न केवल भारत के शीर्ष रेटिंग वाले खिलाड़ी बने, बल्कि विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुँच गए।
इस उपलब्धि के साथ उन्होंने विश्व चैंपियन डी. गुकेश और अर्जुन एरिगैसी को पीछे छोड़ दिया है, जिनकी रेटिंग क्रमशः 2776.6 और 2775.7 रही। विश्व रैंकिंग में पहले तीन स्थानों पर अभी भी मैग्नस कार्लसन, हिकारू नाकामुरा, और फैबियानो कारूआना बने हुए हैं।
प्रग्गनानंदा ने निर्णायक मुकाबले में नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराया और फिर टाईब्रेक में सिंडारोव को पराजित कर खिताब पक्का किया। यह इस वर्ष उनका तीसरा बड़ा क्लासिकल खिताब है — इससे पहले वे टाटा स्टील शतरंज और सुपरबेट क्लासिक में भी विजेता रहे थे।
इस शानदार प्रदर्शन पर पाँच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी और इसे एक “चरित्र के प्रभावशाली प्रदर्शन” के रूप में सराहा।
OUR APP – DOWNLOAD NOW