तालिबान प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा और मान्यता की मांग (Taliban delegation visits India and demands recognition)

Taliban delegation visits India

(Taliban delegation visits India and demands recognition)

👉 अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी गुरुवार को अपनी पहली भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे।

👉 अफगानिस्तान में बनी तालिबान सरकार के मंत्रियों पर संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगा रखे हैं, लेकिन भारत के अनुरोध पर मुत्तकी को यात्रा की छूट दी गई है।

👉 तालिबान के अंतरर्राष्ट्रीय प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने भारत को आश्वासन दिया है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं होने दिया जाएगा।

👉 शाहीन ने भारत से तालिबान सरकार को मान्यता देने की मांग की।

👉 शाहीन ने मुत्तकी की यात्रा को भारत और अफगानिस्तान के बीच भविष्य में रिश्ते मजबूत करने की दिशा में बेहद अहम बताया।

👉 शाहीन ने कहा कि मान्यता देना एक बाधा बना हुआ है, और मान्यता मिलने से दोनों देशों के संबंधों को सामान्य बनाने में मदद मिलेगी और यह दोनों के हित में होगा।

👉 तालिबान सरकार साल 2021 में अशरफ गनी सरकार को हटाकर सत्ता में आई थी, और अभी तक दुनिया के किसी भी देश ने उसे मान्यता नहीं दी है।

WATCH NOW – AEDO LATEST VIDEO 

DOWNLOAD OUR APP – CLICK HERE

READ ALSO – The World Bank has raised India’s economic growth forecast to 6.5% 📈 for the fiscal year 2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *