तन्वी शर्मा, आयुष शेट्टी US Open badminton के फाइनल में पहुंचे

US Open badminton

भारतीय बैडमिंटन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई उड़ान मिली है, जब दो प्रतिभाशाली भारतीय शटलर – तन्वी शर्मा और आयुष शेट्टी – ने अमेरिकी ओपन बैडमिंटन (US Open badminton) टूर्नामेंट (Super 300) में फाइनल में प्रवेश कर भारत का नाम रोशन किया।

🔹 तन्वी शर्मा की उपलब्धि:

महज 16 वर्षीय और गैरवरीयता प्राप्त तन्वी ने महिला एकल सेमीफाइनल में यूक्रेन की सातवीं वरीयता प्राप्त पोलिना बुहरोवा को सिर्फ 34 मिनट में 21-14, 21-16 से हराया। यह तन्वी की यूक्रेनी खिलाड़ी के खिलाफ दूसरी जीत है। अब उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका की बेइवेन झांग से होगा।

🔹 आयुष शेट्टी की बड़ी जीत:

चौथी वरीयता प्राप्त आयुष शेट्टी ने विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी चोऊ टिएन चेन (चीनी ताइपे) को 21-23, 21-15, 21-14 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। यह मुकाबला एक घंटे से अधिक समय तक चला। फाइनल में उनका सामना कनाडा के ब्रायन यांग से होगा।

🔹 सेमीफाइनल का सफर:

 

  • तन्वी ने मलेशिया की करुपथेवन लेत्शाना को 21-13, 21-16 से हराया।

  • आयुष ने जूनियर विश्व चैंपियन कुओ कुआन लिन (चीनी ताइपे) को 22-20, 21-9 से मात दी।

    OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *