कोल इंडिया की सहायक कंपनी द्वारा पहली महिला-संचालित सेंट्रल स्टोर (Women-Operated Central Store) यूनिट का उद्घाटन

SECL

मुख्य बिंदु: (Women-Operated Central Store)

👉 साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) – जो कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की सहायक कंपनी है – ने अपनी पहली पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित सेंट्रल स्टोर यूनिट का उद्घाटन किया है।

👉 यह इकाई भारत में महिला-नेतृत्वित विकास (Women-led Development) को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

👉 उद्घाटन की तिथि: 5 अक्टूबर 2025

👉 स्थान: छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित सेंट्रल वर्कशॉप

👉 कार्य: यह नया सेंट्रल स्टोर यूनिट स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति, लॉजिस्टिक्स और इन्वेंटरी प्रबंधन का कार्य संभालेगा।

👉 प्रेरणा: यह पहल भारत सरकार के “नारी शक्ति से राष्ट्र शक्ति” के विजन और स्पेशल कैम्पेन 5.0 के उद्देश्यों के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य समावेशिता और सुशासन को बढ़ावा देना है।

WATCH NOW – AEDO LATEST VIDEO 

DOWNLOAD OUR APP – CLICK HERE

READ ALSO – फिजिक्स (PHYSICS) का नोबेल पुरस्कार (NOBEL PRIZE) – 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *