पूरे प्रदेश में स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाए जाने के कैबिनेट के निर्णय के बाद बिजली कंपनी ने इसके क्रियान्वयन की योजना पर काम आरंभ किया है। अगले दो वर्ष में बिहार के 1.75 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्री पेड मीटर लगा दिए जाने का लक्ष्य है। यह प्रक्रिया पूरी होते–होते उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर दो करोड़ तक हो जाएगी। बिजली कंपनी ने यह योजना बनाई है कि दस से पंद्रह लाख उपभोक्ताओं का एक–एक पैकेज बनाकर स्मार्ट प्री पेड मीटर को लगाए जाने का काम आरंभ होगा। ऐसी संभावना है अगले वर्ष जनवरी से यह काम आरंभ हो जाएगा।