बिहार करेंट अफेयर्स क्विज – फरवरी 2023

#1. डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से जारी सूची के आधार पर साइंटिफिक इनोवेशन में बिहार को देश में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?

इस मामले में बिहार से आगे सिर्फ 4 राज्य कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व आंध्र प्रदेश राज्य हैं। पहले स्थान पर रहते हुए जहां कर्नाटक के 7445 प्रोजेक्ट्स चयनित हुए हैं।

स्कूली बच्चों में इनोवेशन का अलख जगाने के लिए शुरू हुए इंस्पायर अवार्ड मानक में बिहार के छात्र-छात्राओं ने अपनी उपलब्धि बेहतर की है। 4 वर्ष में बिहार की सफलता का ग्राफ 37 गुना बढ़ गया है।

#2. ISRO के विकास सूचकांक अध्ययन में बिहार बिजली के क्षेत्र में वृद्धि के मामले में किस स्थान पर है ?

अन्य राज्यो के मुकाबले बिहार विकास सूचकांक अध्ययन में सबसे आगे है. यहां शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जा रही है. पिछले दशक 2012 से 2021 के लिए इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर एनआरएससी द्वारा तैयार किए गए नाइट टाइम लाइट एटलस के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर औसतन 45% की वृद्धि हुई है. जबकि बिहार राज्य में यह वृद्धि 474 प्रतिशत रही है, जो देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे आगे हैं.

#3. बिहार के किस जिले में दक्षिण एशियाई महिला फिल्मोत्सव का आयोजन किया गया ?

बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त  निगम और साउथ एशिया ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार पटना में दक्षिण एशियाई महिला फिल्मोत्सव का आयोजन किया गया . इसमें कुल छह फिल्में दिखाई गयी । नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत के फिल्मकारों की ये फिल्में स्त्री विमर्श के अनछुए पहलुओं पर फोकस करती हैं

#4. हाल ही में बिहार से किस महिला को कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया गया ?

बिहार के पटना विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका रही प्रो सुधा सिन्हा को अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में अखिल भारतीय कबीर मठ, परंपरागत कबीर सदगुरू, कबीर आश्रम और कबीर समाधि स्थल, उत्तर प्रदेश की ओर से कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया गया।

#5. पहले चरण में बिहार के कितने थानों में एक साथ महिला हेल्प डेस्क की सुविधा प्रारंभ की गयी है ?

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार के 500 थानों में एक साथ महिला हेल्प डेस्क की सुविधा शुरू की। इन महिला हेल्प डेस्क को महिला पुलिस पदाधिकारी व महिला कर्मियों द्वारा ही संचालित किया जाएगा ताकि पीड़िताएँ आसानी से अपनी  बात रख सकें। प्रथम चरण में 500 थानों में यह व्यवस्था की गई है।

#6. हाल ही में बिहार पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है ?

मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। मैथिली ठाकुर पहले से बिहार खादी एवं हैंडीक्राफ्ट की ब्रांड एंबेसडर हैं । अब वह पर्यटन विभाग का भी ब्रांड एंबेसडर होंगी।

#7. टीबी की घटती दर के लिए बिहार के कितने जिलों को सम्मानित किया गया है ?

टीबी उन्मूलन अभियान के तहत राज्य के 5 जिलों को सब नेशनल सर्टिफिकेशन पुरस्कार से नवाजा गया है। ये 5 जिले हैं मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीवान, सारण एवं पूर्णिया। टीबी उन्मूलन अभियान में जिन जिलों में 2015 के सापेक्ष टीबी मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा कमी आई है, उन्हें पुरस्कृत किया गया है।

#8. छठे फेडरेशन कप वुशु चैंपियनशिप में बिहार से किसने स्वर्ण पदक जीता है ?

इस फेडरेशन कप चैंपियनशिप में भारत के कुल 28 राज्यों से लगभग 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. बिहार वुशु फेडरेशन की अंशू कुमारी और पंजाब लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के पंकज कुमार सिंह ने 6वीं फेडरेशन कप वुशु चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता .

#9. फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन को लागू करने वाला बिहार देश का कौन सा राज्य बन गया है ?

स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाल ही में फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015 और संशोधन 2021 के सभी प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया गया है। यह कानून अभी देश के तीन राज्यों- केरल, कर्नाटक और दिल्ली में लागू है। यह रेगुलेशन भारत के राजपत्र में 16 जनवरी, 2015 को ही अधिसूचित किया गया था ।

#10. हाल ही में बिहार सरकार ने किस एक निकाय को एक स्वतंत्र संस्था के रूप में कानूनी मान्यता प्रदान किया है ?

बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को आधिकारिक तौर पर एक स्वायत्त एजेंसी के रूप में मान्यता दी गई है जो खेल और एथलीटों के विकास के लिए समर्पित है। बिहार राज्य खेल परिषद का पुनर्गठन बिहार खेल अधिनियम, 2013 के तहत किया गया है, और अब यह एक स्वतंत्र संगठन है । 31 जुलाई 1986 को बनाई गई इस संस्था को भारत की राज्य और संघीय सरकार दोनों से वित्तीय सहायता मिलती है।

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram