बिहार करेंट अफेयर्स क्विज – दिसम्बर 2021

Bihar Current Affairs December 2021

#1. गरीब कल्याण रोजगार अभियान में बिहार को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?

#2. बिहार के किस जिले के जिलाधिकारी के द्वारा एक अनूठी पहल ‘किताब दान अभियान’ प्रारंभ कर अब तक 152 से ज्यादा छोटे पुस्तकालय खोले गए है ?

पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार के द्वारा एक अनूठी पहल की गयी है इसके तहत प्रारंभ किया गया ‘किताब दान’ अभियान का जिले में जबरदस्त असर दिख रहा है।  अब तक हजारों लोगों ने डीएम की अपील पर एक लाख पुस्तकें दान में दी हैं।  किताब दान अभियान के तहत अबतक एक लाख से अधिक पुस्तकें दान में मिल चुकी हैं।  इससे ग्रामीण इलाकों में 152 पुस्तकालय खोले जा चुके हैं।  जबकि अगले माह तक 30 और पुस्तकालय खोले जायेंगे।

#3. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए बिहार सरकार के द्वारा किस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है ?

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने की दिशा में अब नई पहल की गई है। इसके लिए सुनंदिनी’ कार्यक्रम (sunandini program) की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ईसीसीई (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा) का छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स और एक साल का डिप्लोमा कोर्स कराया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वर्चुअल माध्यम से सुनंदिनी कार्यक्रम की शुरुआत की।

#4. प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन ने बिहार के किस जिले में एक विकेन्द्रीकृत जैव चिकित्सा अपशिष्ट भस्मक (Decentralized Biomedical Waste Incinerator) का उद्घाटन किया है ?

प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन ने वस्तुतः बिहार के बक्सर में एक विकेन्द्रीकृत बायोमेडिकल अपशिष्ट भस्मक (Decentralized Biomedical Waste Incinerator) का उद्घाटन किया। यह तकनीक गणेश इंजीनियरिंग वर्क्स द्वारा विकसित की गई थी।

विकेन्द्रीकृत बायोमेडिकल वेस्ट इंसीनरेटर एक पोर्टेबल इंसीनरेटर है जो प्रति घंटे कपास, प्लास्टिक या इसी तरह की सामग्री से बने 50 किलोग्राम बायोमेडिकल कचरे को संभालने की क्षमता रखता है। इस प्रकार, यह प्रति बैच 5 किलो कचरे को संभाल सकता है। इसमें वेस्ट हीट रिकवरी का भी प्रावधान है। इस इकाई को कचरे के प्रारंभिक प्रज्वलन के लिए दो वर्ग मीटर क्षेत्र और 0.6 kWh बिजली की आवश्यकता होती है।

#5. बिहार का सबसे बड़ा एथेनॉल प्लांट (96 करोड़ से ज्यादा का निवेश) किस जिले में स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है ?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में मेसर्स इस्टर्न इंडिया बायो फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड, गणेशपुर, परोड़ा, कृत्यानंदपुर, पूर्णिया को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली 2016 के तहत 65 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता के प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी.

#6. किन दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 21वीं बिहार खेल सम्‍मान समारोह 2021 (21st Bihar Samman Ceremony 2021) में बिहार खेल रत्न से सम्मानित किया गया?

21वीं बिहार सम्‍मान समारोह में कुल 17 वर्गों में 80 प्रतिभागियों को सम्‍मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पैरालिंपिक टोक्यो 2020 में गोल्ड मेडल प्रमोद भगत और कांस्य मैडल शरद कुमार को बिहार खेल रत्न से सम्मानित किया गया, खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में यह सम्मान उनके परिवार के सदस्यों ने ग्रहण किया l

#7. ‘साराभाई अध्यापक वैज्ञानिक राष्ट्रीय मानद पुरस्कार 2021 (Sarabhai Teacher Scientist National Honorary Award 2021)’ किसे दिया गया है ?

सुपर-30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार को गणित सिखाना आसान बनाने एवं गरीब बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षाओं में सफल बनाने के लिये राष्ट्रीय अध्यापक वैज्ञानिक परिषद (एनसीटीएस) ने ‘साराभाई अध्यापक वैज्ञानिक राष्ट्रीय मानद पुरस्कार 2021 प्रदान किया है। एनसीटीएस का मुख्यालय दिल्ली में है।

#8. ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन की ओर से छात्र विश्वकर्मा अवार्ड (Vishwakarma Award) से किसे नवाजा गया है ?

देश के शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। अवार्ड में प्रशस्ति पत्र और 51 हजार रुपए नगद दिए गए। आकांक्षा ने एक ऐसा रोबोट (मेडी रोबोट) बनाया जो मरीज के पास पहुंचे बिना मरीज का ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट, ECG आदि कई तरह की जांच करता था।

#9. यंग वूमेन साइंटिस्ट अवार्ड 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?

यूपी की एग्रो एनवायरमेंटल डेवलपमेंट सोसायटी की एग्जिक्यूटिव कमेटी के पांचवें अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में एमडीडीएम कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग की प्रो डॉ शालिनी कुशवाहा को यंग वूमेन साइंटिस्ट अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड उन्हें फूड एंड न्यूट्रीशन में योगदान के लिए दिया गया है।

#10. बिहार का पहला बायोगैस प्लांट कहाँ बनाया जाएगा ?

कंप्रेस्ड बायोगैस से वाहनों के चलाए जाने से सूबे में इसकी मांग भी बढ़ेगी। जीएनआईजीपीएल ने इसको लेकर गेल (इंडिया) लिमिटेड के साथ करार भी कर लिया है। सीबीजी को बनाने के लिए पुआल, गाय व भैंस का गोबर, मक्के का डंठल, मुर्गी फॉर्म के अपशिष्ट, व कृषि कचरे के इस्तेमाल से यह गैस बनेगी।

#11. ‘हर घर, नल का जल (Har ghar Nal ka jal)’ में शानदार प्रदर्शन में, देश में सबसे तेज नल-जल कनेक्शन वाला राज्य कौन बन गया है?

जल जीवन मिशन (JJM) के तहत ग्रामीण घरों में नल-जल कनेक्शन (Har ghar Nal ka jal) देने में बिहार ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। देश के यह टॉप-4 राज्यों में शामिल हो गया है। बिहार में 1.84% घरों में कनेक्शन के साथ 2019 में योजना की शुरुआत हुई थी, जो अब 86.96% ग्रामीण घरों तक पहुंच चुकी है।

Finish

Results

Join Our Telegram