ख़बरों में क्यों :
आयुष मंत्रालय ने बिहार में आयुष आरोग्य मेले आयोजित करने की अनुमति प्रदान की है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से मेले का आयोजन होगा। मेले में स्वास्थ्य विभाग की भी सहभागिता होगी।
प्रमुख बिंदु :
- केंद्र की योजना के तहत प्रत्येक साल आयुष आरोग्य मेले का आयोजन देश के विभिन्न राज्यों में किया जाता है। 2019 के बाद बिहार में मेले का आयोजन किया जा रहा है।
- राज्य आयुष समिति के कार्यपालक निदेशक सह विशेष सचिव अरविंदर सिंह के अनुसार फिक्की ने आयुष मंत्रालय से वित्तीय वर्ष 2021- 22 के लिए बिहार में आयुष आरोग्य मेला आयोजित करने की अनुमति मांगी थी, जिसे मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया। मेले के आयोजन पर होने वाले व्यय का भुगतान मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।
- इस मेले का उद्देश्य आयुष प्रणाली ( देसी चिकित्सा) की कुशलता और किफायत तथा बीमारियों से बचाव एवं उपचार के लिए उपयोग में आने वाली जड़ी-बूटियों एवं पौधों की उपलब्धता के बारे में आम लोगों की जागरूकता को बढ़ाना है।