ख़बरों में क्यों :
सुरम्या ने अबूधाबी में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर के सौंदर्य प्रतियोगिता में यूक्रेन, आर्मेनिया, पाकिस्तान समेत कई देशों की प्रतियोगियों को पछाड़ कर ‘शी इंटरनेशनल क्वीन दुबई’ का ख़िताब अपने नाम किया है।
प्रमुख बिंदु :
- इस ख़िताब के साथ सुरम्या प्रियदर्शिनी एक वर्ष के लिए शी इंटरनेशनल पेजेंट दुबई की ब्रांड एम्बेसडर सेलिब्रिटी भी बन गयीं हैं, जो अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटियों की मेज़बानी और उनके साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगी।
- यह प्रतियोगिता शांग्री-ला होटेल दुबई में 27 मार्च को आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया था, जिसमें से अंतिम रूप से अंतिम 18 का चयन किया गया। उन 18 में विभिन्न राउंड एवं गतिविधियों में प्रतिस्पर्धा कराई गयी, जिसमें अंतिम परिणाम में सुरम्या ने जीत दर्ज की।
- पहले भी सुरम्या ने पिछले वर्ष अगस्त में Mrs India-She is India प्रतियोगिता में शीर्ष में अपनी जगह भी बनाई थी और Mrs. Beautiful Skin का ख़िताब भी जीता था।