ख़बरों में क्यों ?
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जानेमाने न्यूरो फिजिशियन डॉ. बिनय कारक को वर्ष 2021-22 के लिए डॉ. एकेएन सिन्हा नेशनल अवार्ड (एल्केम) फॉर आउटस्टैंडिंग एंड डिस्टींगाइज्ड सर्विसेस पुरस्कार देने की घोषणा की है।
प्रमुख बिंदु
- डॉ. कारक को यह पुरस्कार आईएमए की 83वीं वार्षिक सभा नैटकॉन-2022 की बैठक में देने का निर्णय लिया गया है।
- यह बैठक उत्तरप्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में होगी, जो 27-28 दिसम्बर को होनी है।
- उल्लेखनीय है कि डॉ. कारक बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक हैं। न्यूरो फिजिशियन के तौर पर देश में उनकी विशिष्ट पहचान है। देश-विदेश की कई संस्थाओं के द्वारा सम्मानित डॉ. कारक ने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में अपना व्याख्यान दिया है।