वनस्पति विज्ञान से संबंधित अनुसंधान और अनुसंधान के क्षेत्र में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की लखनऊ स्थित प्रयोगशाला, राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान परिषद (एनबीआरआई) देश के प्रमुख संस्थानों की श्रेणी में आता है। एक नई पहल के हिस्से के रूप में, CSIR-NBRI द्वारा अपनी तरह का पहला जड़ी बूटी संग्रहालय स्थापित किया गया है।
राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ। जेएलएन शास्त्री ने लखनऊ में स्थापित इस संघ का उद्घाटन किया है। इस संग्रहालय में प्रमाणित दवाओं के लगभग 2000 नमूने प्रदर्शित हैं, जिन्हें सीएसआईआर-एनबीआरआई के फार्माकोग्नॉसी विभाग में स्थापित किया गया है। इस जड़ी बूटी संग्रहालय में प्रदर्शित औषधीय पौधों में अश्वगंधा, कालमेघ, चिरित्य, दारुहरि, मुलेठी, मीठी कैलामस आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि फार्माकोग्नॉसी के तहत पौधों और अन्य प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त दवाओं का अध्ययन किया जाता है।