ख़बरों में क्यों :
केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के वैसे सभी लाभुकों, जिनको किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें इससे जोड़ने और नए किसान को क्रेडिट कार्ड देने के लिए कैम्पेन का आयोजन 24 अप्रैल से 1 मई तक विशेष अभियान के माध्यम से किया गया ।
प्रमुख बिंदु :
- ग्राम सभाओं के माध्यम से लाभुकों को चिन्हित कर आवेदन प्राप्त किए जायेंगे।
- इस अभियान में सभी बैंकों के ग्रामीण, सेमी अर्बन शाखाएं, कोऑपरेटिव बैंक, पैक्स, नाबार्ड तथा सरकारी विभागों में जिला प्रशासन के नेतृत्व में कृषि, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, राजस्व, पंचायती राज आदि विभागों के आपसी समन्वय से कार्य किया जाएगा।