कीरोन पोलार्ड एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बने दुनिया के तीसरे बल्लेबाज
कीरोन पोलार्ड ने एक ओवर में छह छक्के लगाकर श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से बड़ी जीत दिलाई। पोलार्ड ने भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह के T20 क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के मारने वाले दूसरे बल्लेबाज बने है, जबकि किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में हर्शेल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका) और युवराज सिंह (भारत) के बाद एक ओवर में छह छक्के मारने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।