केंद्र ने दी ड्रीम प्रोजेक्ट को मंजूरी, राजगीर में 1300 करोड़ की लागत से बनेगी एलिवेटेड रोड (elevated road)

बिहार के पर्यटन नगरी राजगीर में बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत एक एलिवेटेड रोड (elevated road) तैयार किया जा रहा है, जहां नीचे घना जंगल और ऊपर से एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा.

इसका निर्माण शीघ्र ही शुरू होने वाला है इसके लिए केंद्र सरकार के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दी है। करीब 13 सौ करोड़ की लागत से बनने वाले इस कॉरीडोर की कुल लंबाई 8.7 किलोमीटर (KM) है। कुल 8.7 किलोमीटर (KM) कारीडोर में एलिवेटेड हिस्से की लंबाई 7.40 किलोमीटर होगी। इस एलिवेटेड कारीडोर रोड पर रोप-वे के पास उतरने और चढ़ने के लिए रैंप भी बनेगा। राजगीर वनक्षेत्र से गुजरने वाले इस एलिवेटेड रोड से हरे-भरे जंगलों का नजारा देखा जा सकेगा।

यह एलिवेटेड कारीडोर रोड का निर्माण राजगीर के दक्षिणी दिशा में नवादा तथा नालन्दा जिला के सीमा रेखा से सटे बाणगंगा पुल तथा उत्तर दिशा में राजगीर-बिहार शरीफ के बीच बनाया जाएगा। इसी वनक्षेत्र में निर्माणाधीन वाइल्ड लाइफ जू सफारी भी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram