केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने संघ लोकसेवा आयोग और अफगानिस्तान के स्वतंत्र प्रशासनिक सुधार और लोकसेवा आयोग के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है। इस समझौते से दोनों देशों के आयोगों के बीच संबंध मजबूत होंगे। इससे भर्ती के क्षेत्र में दोनों संस्थानों के अनुभव और विशेषज्ञता का आदान-प्रदान सुगम होगा।
समझौते में पुस्तकों, मेनुअल्स और अन्य दस्तावेजों सहित ऐसी सूचना और विशेषज्ञता का आदान-प्रदान भी शामिल है, जो गोपनीय न हो। इससे लिखित परीक्षाओं की तैयारी के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग और कम्प्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा तथा ऑन लाइन परीक्षाएं कराने में विशेषज्ञता का आदान-प्रदान भी हो सकेगा।