कोविड -19 के लिए एम्स पटना (Patna AIIMS) के समर्पण, इलाज की व्यवस्था और सराहनीय कार्य को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे ” COE ” ( सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ) बनाने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार ने पटना एम्स को राज्य के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस घोषित किया है.
इसके तहत राज्य में कोविड के इलाज एवं इसके रोकथाम के उपायों की योजना एंव स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण एम्स पटना करेगी.